राजनांदगांव

मंडल व सेक्टर प्रभारी पुनर्गठन को लेकर पूर्व मंत्री ने ली बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जुलाई। संगठन को मजबूत करना और संगठन के प्रति समर्पित रहना हमारा मूल उद्देश्य को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 2025 सृजन संगठन के तहत संगठन की मजबूती के लिए मंडल और सेक्टर समितियों का पुनर्गठन के संबंध में 28 जुलाई को शहर जिला कांग्रेस व ग्रामीण कांग्रेस कमेटी द्वारा आवश्यक बैठक आयोजित की। बैठक को जिला प्रभारी व पूर्व मंत्री अनिला भेडिय़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा उदयपुर में आयोजित संकल्प शिविर में पारित अध्यायदेश के तहत संगठन को जमीन स्तर पर मजबूती प्रदान करने ‘वर्ष 2025 सृजन संगठन’ को मूल उद्देश्य बनाते मंडल और सेक्टर समितियों का पुनर्गठन करना है। जिसके तहत 28 जुलाई को सतनाम भवन में बैठक आयोजित कर कांग्रेसजनों में नई उर्जा का संचार करने व बूथों को मजबूती प्रदान करने पूर्व मंत्री अनिला भेडिय़ा उपस्थित रही। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा राजनांदगांव जिले में 8 मंडल प्रभारी की नियुक्त की है। पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, विधायकगण दलेश्वर साहू, भोलाराम साहू, हर्षिता स्वामी बघेल, विधायक प्रत्याशी गिरीश देवांगन, संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिन्टू, श्रीकिशन खंडेलवाल, पीसीसी महासचिव शाहिद खान ने कई अहम सुझाव बैठक में रखे।
पूर्व मंत्री अनिला भेडिय़ा ने कहा कि यह वर्ष सृजन संगठन के तहत मनाया जा रहा है। जिसमें संगठन को आने वाले समय में मजबूत बनाना और मंडल व सेक्टर कमेटी का गठन करना। जिसके लिए वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन व संगठन के लिए समर्पित जमीन कार्यकर्ता को आगे लाना और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को कांग्रेस की विचारधारा से जोडऩा है और बूथों में बैठक लेकर भाजपा सरकार की करनी और कथनी को उजागर करना है।
इससे पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने स्वागत भाषण देते कहा कि विगत दिवस उदयपुर में आयोजित संकल्प शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े व लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत मंडल व सेक्टर समितियों का पुनर्गठन करना है। जल्द ही मंडल व सेक्टर प्रभारियों की नियुक्त की जाएगी।
जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा कि पीसीसी के आदेशानुसार राजनांदगांव जिला ग्रामीण वरिष्ठजनों के साथ जल्द ही मंडल व सेक्टर प्रभारियों की नियुक्त की जाएगी। बैठक में पीसीसी से मंडल प्रभारी नियुक्त किए है जिसमें उत्तर ब्लॉक नीता लोधी, दक्षिण ब्लॉक हनी ग्रेवाल, राजनांदगांव ग्रामीण महेन्द्र यादव, डोंगरगांव नगर चुम्मन साहू, डोंगरगांव ग्रामीण रमेश खंडेलवाल, छुरिया प्रभारी वीरेन्द बोरकर, डोंगरग? नगर मेहुल मारू, घुमका शाहिद खान, कुमर्दा संध्या साहू, लालबहादुर नगर विपिन यादव को प्रभारी नियुक्त किया है।
इस दौरान पदम कोठारी, रमेश डाकलिया, हेमा देशमुख, रूपेश दुबे, क्रांति बंजारे, विवेक वासनिक, मन्ना यादव, नरेन्द साहू, मोहम्मद यहया, झम्मन देवांगन, नरेश शर्मा, नासिर जिंदरान, इकरामुद्दीन सोलंकी, आसिफ अली, घनश्याम देवांगन, सुरेश सिन्हा, योगेन्द्र वैष्णव, अंगेश्वर देशमुख, प्रवीण मेश्राम, मामराज अग्रवाल, शकील रिजवी, अशोक फडऩवीस, आफताब अहमद, अभिमन्यु मिश्रा, ऋषि शास्त्री, पिंकू खान, अब्बास खान, हिम्मत पवार, मनीष साहू, भोला यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।