राजनांदगांव

देवानंद जैन स्कूल के अमरचंद अध्यक्ष और भागचंद बने सचिव
28-Jul-2025 7:49 PM
देवानंद जैन स्कूल के अमरचंद अध्यक्ष और भागचंद बने सचिव

राजनांदगांव, 28 जुलाई। शहर के देवानंद जैन स्कूल में हुए नई कार्यकारिणी हेतु चुनाव में अध्यक्ष पद पर जहां अमरचंद बाफना अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं वहीं भागचंद गिडिया सचिव चुने गए हैं। स्कूल के बेहतर संचालन के उद्देश्य से निर्वाचन कार्य संपन्न हुआ है। निर्वाचित पदाधिकारियों को स्कूल स्टॉफ की ओर से बधाई दी गई है। जैन समाज के वरिष्ठ खूबचंद पारख, गौतम पारख समेत संस्था के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी है।


अन्य पोस्ट