राजनांदगांव
.jpg)
राजनांदगांव, 29 जुलाई। अवैध रूप से शराब परिवहन एवं बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की। बिक्री के लिए अवैध शराब परिवहन कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों प्रकरणों में 5520 रुपए की शराब एवं एक बाइक जब्त की।मिली जानकारी के अनुसार चिखली पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक अरूण नामदेव के नेतृत्व में 27 जुलाई को गठुला नाला खैरागढ़ रोड़ मे अवैध रूप से शराब रखकर बस का इंतजार कर रहे आरोपी उदय कुमार खरे 22 साल निवासी ठेलकाडीह के कब्जे से 15 पौवा गोवा व्हीस्की शराब, 4 पौवा सीजी फाइन व्हीस्की शराब कीमती 2280 रुपए जब्त किया गया।
आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई कर धारा 34(1) आबकारी एकट के तहत कार्रवाई किया गया।
इसी तरह घटनास्थल गठुला नाला के पास अवैध रूप से मोटर साइकिल में शराब परिवहन कर रहे आरोपी नीलेश कुर्रे 26 साल निवासी पचपेडी थाना ठेलकाडीह के कब्जे से 5.580 बल्क लीटर कीमती 3720 रुपए एवं मोटर साइकिल कीमती 40 हजार रुपए को जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।