राजनांदगांव

हो-हुडदंग व गिरफ्तारी वारंटी गिरफ्तार
29-Jul-2025 5:14 PM
हो-हुडदंग व गिरफ्तारी वारंटी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जुलाई।
मोहल्ले में हो-हुडदंग करने वाले अनावेदकों के विरूद्ध पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की। अनावेदकों को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। वहीं लंबे अरसे से फरार चल रहे गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 27 जुलाई को वह अपने आटो में सवारी भर रहा था, उसी समय कलकत्ता बिरयानी सेंटर के सामने और सवारी का इंतजार कर रहा था। उसी समय लोधी बस के कंडक्टर पवन आया और इसे बस की सवारी को आटो में  बैठा रहा है, कहकर इसे अश्लील गाली-गुप्ता कर जान से मारने की धमकी देते हाथ- मुक्का एवं हाथ मेें रखे धारदार नुकिला चीज से इसके बांये गाल में मारकर चोट पहुंचाया है। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 327/2025 धारा 296, 351(2), 115(2)  भारतीय न्याय संहिता पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के विवेचना के दौरान आरोपी पवन कुमार भट्ट 26 साल निवासी बडे कुसमी थाना डोंगरगढ़ को गिरफ्तार कर जमानत  मुचलका पर रिहा किया गया।

जमानत पर छूटने के पश्चात पवन भट्ट पुन: वाद-विवाद कर लड़ाई झगड़ा पर उतारू हो गया। पुलिस पार्टी को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर समझाईश दिया गया, जो नहीं मानने पर अनावेदक को मौके पर गिरफ्तार किया गया तथा नंदई चौक में राहुल सोनकर द्वारा हो-हुल्लड़ करने की सूचना पर मौके पर पुलिस पार्टी पहुंचकर अनोवदक राहुल सोनकर 36 साल निवासी सोनकरपारा नंदई थाना बसंतपुर को मौके से गिरफ्तार कर दोनों अनावेदकगणों के विरूद्व प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई कर आरोपीगणों को एसडीएम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

इसी प्रकार लंबे अरसे से फरार चल रहे गिरफ्तारी वारंटी देवा सोनकर 30 साल निवासी नंदई चौक राजनांदगांव एवं अक्षय निषाद वार्ड नं. 40 बसंतपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


अन्य पोस्ट