राजनांदगांव

सडक़ हादसे में एक ही गांव के दो की मौत, तीसरे की हालत गंभीर
29-Jul-2025 4:12 PM
सडक़ हादसे में एक ही  गांव के दो की मौत,  तीसरे की हालत गंभीर

तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 29 जुलाई। खैरागढ़ जिले के ठेलकाडीह से कुछ दूर सिंगारपुर गांव के नजदीक रविवार देर रात को एक भीषण सडक़ हादसे में बाइक में सवार एक ही गांव के तीन युवकों में से दो की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में जख्मी तीसरे युवक की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है। ठेलकाडीह पुलिस ने सडक़ दुर्घटना के मामले में जांच शुरू कर दी है। शुरूआती जांच में यह सामने आया है कि बाइक में सवार तीनों युवक तेज रफ्तार में थे। अनियंत्रित होकर बाइक मोड़ पर गिर गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात लगभग 10 बजे जोगी दल्ली के रहने वाले तीन युवक दुलेश यादव (26 वर्ष), जमुनालाल निर्मलकर (27 वर्ष) और तरूण वर्मा (27 वर्ष) एक बाइक में सवार होकर राजनंादगांव से अपने गांव जोगी दल्ली लौट रहे थे। ठेलकाडीह से कुछ दूर आगे जाने पर सिंगारपुर के पास पहुंचने पर इनकी बाइक मोड़ में अनियंत्रित हो गई। बाइक में सवार तीनों सडक़ में गिर गए।

इस हादसे में दुलेश यादव और जमुनालाल निर्मलकर को गंभीर चोट पहुंची। तीसरे साथी तरूण वर्मा को भी चोट पहुंची। तीनों को किसी तरह खैरागढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दुलेश और जमुनालाल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घायल युवक  तरूण वर्मा बाइक चला रहा था और वह हेलमेट पहना हुआ था। इसके बावजूद उसके सिर के निचले हिस्सों में चोट पहुंची है। हेलमेट पहनने की वजह से उसका सिर का हिस्सा सुरक्षित रह गया। तीनों एक ही गांव के रहने वाले थे। हादसे की खबर से जोगी दल्ली गांव में मातम पसर गया। मृत युवकों का सोमवार दोपहर बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।


अन्य पोस्ट