राजनांदगांव

राष्ट्रीय राजमार्ग की सुविधाओं के लिए सांसद की याचिका स्वीकृत
04-Feb-2021 4:12 PM
राष्ट्रीय राजमार्ग की सुविधाओं के लिए सांसद की याचिका स्वीकृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 फरवरी।
राजनांदगांव लोकसभा एवं शहर के मध्य से गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में आए दिन हो रही दुर्घटनाओं पर रोकथाम व सुविधाओं में वृद्धि को लेकर सांसद संतोष पांडेय द्वारा प्रस्तुत याचिका संसद में स्वीकृत हो गई है। 

सांसद पांडेय के अनुसार संसद में नियम 377 के अंतर्गत प्रस्तुत याचिका में अंजोरा से बागनदी तक राष्ट्रीय राजमार्ग में सुविधाओं में कमी के कारण दुर्घटनाएं घट रही है। जिसमें जान-माल की निरंतर हानि हो रही है। याचिका में सांसद ने पार्रीकला मोड़ को छत्तीसगढ़ प्रदेश में सर्वाधिक दुर्घटनाजन्य स्थान में चिन्हित बताते राम दरबार मंदिर से पार्रीकला ग्राम मोड़ तक सर्विस लेन, देवादा टेडेसरा चौक में हाई मास्क लाइट, मेडिकल कॉलेज तथा महाराणा प्रताप भवन मोड़ पर डिवाइडर तोड़ कर पासिंग देने तथा बागनदी तक विभिन्न ग्रामों में सडक़ शौचालय सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निवेदन सडक़ व परिवहन मंत्रालय से किया है।

सांसद ने बताया कि मंगलवार को याचिका पर चर्चा होनी थी, किंतु किसान बिल को लेकर विपक्ष द्वारा पैदा किए गए व्यवधान के कारण लोकसभा में चर्चा नहीं हो सकी, जिसे अध्यक्ष ने स्वीकृत कर सडक़ एवं परिवहन मंत्रालय को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है।
 


अन्य पोस्ट