राजनांदगांव

सुजोक थेरेपी शिविर का शुभारंभ
03-Feb-2021 5:05 PM
 सुजोक थेरेपी शिविर का शुभारंभ

राजनांदगांव, 3 फरवरी। लायंस क्लब ऑफ  नांदगांव द्वारा गुरुद्वारा रोड लायंस सेवा सदन में 2 से 6 फरवरी तक चलने वाले पांच दिवसीय एक्यूप्रेशर सुजोक थेरेपी शिविर का शुभारंभ हुआ। यह शिविर सुबह 9 से 12 बजे तक व शाम 4 से 8 बजे तक प्रतिदिन संचालित है। शुभारंभ में लायन प्रमोद बागड़ी, लायन आनंद वर्गीस, लायन अमलेंदु हाजरा उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट