राजनांदगांव
सोमनी और सुरगी में नुक्कड़ नाटक
03-Feb-2021 5:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 3 फरवरी। सडक़ सुरक्षा माह के दौरान 2 फरवरी को सोमनी बाजार व सुरगी मंडई में यातायात पुलिस उनि सुखेराम ध्रुव, सउनि शेषनारायण देवांगन के नेतृत्व में सुदेश यादव के निर्देश व संगीत निर्देशक सुनील बंसोड़, तरूणगण पाईले, विजय मानिकपुरी के मार्गदर्शन में एमएसडब्लू शासकीय दिग्विजय कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने आम जनता के बीच यातायात नियम के पालन कर दुर्घटना से बचाव पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। साथ ही यातायात जनजागरूकता का प्रचार-प्रसार किया। इसी क्रम में यातायात पुलिस ने एलईडी स्क्रीन के माध्यम से आम जनता को सडक़ दुर्घटनाओं से बचने का प्रशिक्षण देकर नियमों का पालन करने संदेश दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


