राजनांदगांव

स्वीकृत कार्यों की समीक्षा
03-Feb-2021 4:49 PM
स्वीकृत कार्यों की समीक्षा

राजनांदगांव, 3 फरवरी। कलेक्टर टीके वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रबंधकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएमएफ (खनिज न्यास निधि) एवं एलडब्ल्यूई (वामपंथ उग्रवाद) योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर टीके वर्मा ने कहा कि डीएमएफ एवं एलडब्ल्यूई योजनांतर्गत स्वीकृत सभी कार्य पूरा होना चाहिए। उन्होंने गत वर्षों के लंबित निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों का निर्माण पूरा कर लिया गया है, उनका रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि डीएमएफ की सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन की जा रही है। उन्होंने सभी पुराने कार्यों को जल्द ही पूरा करने के लिए कहा। इस अवसर पर एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे ने डीएमएफ के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस मौके पर संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट