राजनांदगांव

कोचिया का 226 कट्टा धान जब्त
27-Jan-2021 4:13 PM
 कोचिया का 226 कट्टा धान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जनवरी।
सेवा सहकारी समिति मुड़पार प्रांगण में डुंडेरा की किसान कमलाबाई के पर्चे पर उनके पति हीरालाल द्वारा मुरमुंंदा निवासी कोचिया कौशेन्द्र सिन्हा का 226 कट्टा धान खपाने का प्रयास किया जा रहा था। 
किसान हीरालाल द्वारा स्वर्णा धान 30 कट्टा तथा पतला धान 196 कट्टा खपाए जा रहे धान को मौके पर जब्त किया गया। जब्त धान को सेवा सहकारी समिति मुड़पार के समिति प्रबंधक हरिराम सिन्हा को सुपुर्दगी कर दिया गया है। मौके पर सहायक खाद्य अधिकारी डोंगरगढ़ मनीष चितले, सहकारिता विस्तार अधिकारी डीके मिश्रा, मंडी उप निरीक्षक ईश्वरी चंद्राकर उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट