राजनांदगांव
सडक़ निर्माण में लगी जेसीबी-रोड़ रोलर आग के हवाले
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 जनवरी। नक्सलियों ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गढ़चिरौली में उपद्रव करते हुए सडक़ निर्माण में लगी 4 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। एटापल्ली के पुलिस डिवीजन के अल्लेंगा-अल्लूर मार्ग में निर्माणाधीन सडक़ कार्य में लगी वाहनों को आग लगाते हुए नक्सलियों ने जमकर उपद्रव किया। आगजनी के बाद नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को भी चेताया।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने दो जेसीबी समेत एक रोड रोलर को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने इस रोड के निर्माण का विरोध किया था। नक्सलियों के अचानक आगजनी की घटना को अंजाम देने से अंदरूनी इलाकों में दहशत की स्थिति है। गढ़चिरौली एसपी अंकित गोयल पूरे मामले की जानकारी लेकर अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।


.jpg)
.jpg)
.jpg)
