राजनांदगांव

पंचायत सचिवों ने भैंस के आगे बजाई बीन
12-Jan-2021 4:18 PM
 पंचायत सचिवों ने भैंस  के आगे बजाई बीन

राजनांदगांव, 12 जनवरी। जिलेभर के पंचायत सचिव लगभग 15 दिन से मांगों को लेकर अनिश्चितकाल हड़ताल में डटे हुए हैं। सोमवार को सचिवों ने भैंस के आगे बीन बजाकर प्रदर्शन किया।  सोमवार को जनपद पंचायत राजनांदगांव के पंचायत सचिवों ने जनपद मुख्यालय के सामने भैंस के आगे बीन बजाकर प्रदर्शन किया। अब तक कुछ भी पहल नहीं होने से सचिव निराश हुए बिना रोज नए तरीके से सरकार का ध्यानाकर्षण का प्रयास कर रहे हैं। ज्ञात हो कि बीते दिनों धरनास्थल पर पूजा और यज्ञ का आयोजन रखा था, ताकि सरकार को सद्बुद्धि और सुशासन के नीतियों का ज्ञान हो सके। 

 


अन्य पोस्ट