राजनांदगांव

राहुल का बीएनसी मिल चालू करने का वादा पूरा करेें भूपेश सरकार-विजय
30-Dec-2020 3:34 PM
राहुल का बीएनसी मिल चालू  करने का वादा पूरा करेें  भूपेश सरकार-विजय

राजनांदगांव, 30 दिसंबर। भाजपा पार्षद दल के महामंत्री विजय राय ने प्रदेश की भूपेश बघेल वाली कांग्रेस सरकार से कहा कि चुनाव के समय राहुल गांधी द्वारा गंज चौक में किए गए बीएनसी मिल चालू करवाने का वादा पूरा करें। 

श्री राय ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि चुनाव के समय गंज चौक में वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ उस समय की कांग्रेस प्रत्याशी करूणा शुक्ला, वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं मंच पर मौजूद थे। श्री गांधी ने लोगों की भीड़ को संबोधित करते कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनती है तो सबसे पहले बीएनसी मिल को चालू कराया जाएगा, ताकि पहले की तरह हजारों लोगों को काम मिल सकें।
श्री राय ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर कांग्रेसियों द्वारा जमकर ढिंढोरा पीटा जा रहा है, जैसे कि वे जंंग जीत लिए। जबकि भूपेश बघेल की सरकार हर मामलेे में फिसड्डी साबित हुई है। किसानों का कर्जा माफ करने व उन्हें 2 वर्ष का बोनस देने के लिए गंगाजल लेकर कसम खाई थी, जिसे आज तक पूरा नहीं कर सकी। शराबबंदी के मामले में हमेशा पीठ दिखाते रहे। बेरोजगारों को ढाई हजार रुपए भत्ता आज तक नहीं दे सके। 
 


अन्य पोस्ट