राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 दिसंबर। कोरोनाकाल में स्वास्थ्य महकमे में संविदाकर्मी के रूप में पदस्थ रहे कर्मचारियों ने कार्य से पृृथक किए जाने का विरोध करते हुए प्रशासन से दोबारा सेवा में रखे जाने की मांग की है
कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में अपनी व्यथा सुनाते संविदा कर्मियों ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए संविदाकर्मी के रूप में सभी कार्य कर रहे थे। बीते 15 दिसंबर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी की सेवाएं समाप्त कर सेवामुक्त कर दिया जिसके चलते संविदाकर्मियों के सामने भरण-पोषण की समस्या खड़ी हो गई है।
ज्ञापन में अपनी पीड़ा का उल्लेख करते बताया कि पूर्व में सभी अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यरत थे। शासकीय सेवा में कार्य करने का मौका मिलने की आस लेकर सभी ने पूर्व कार्य को छोड़ दिया, अब अचानक सभी को हटाए जाने से आजीविका को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर से आग्रह करते सभी ने दोबारा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी पद पर नियुक्त किए जाने की मांग की है।