राजनांदगांव

गाली-गलौज करने से मना करने पर चाकू से वार, गिरफ्तार
31-Jan-2026 8:13 PM
गाली-गलौज करने से मना करने पर चाकू से वार, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी।
चाकू से वार कर चोट पहुंचाने वाले आरोपी को डोंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया। उक्त मामला डोंगरगढ़ के ग्राम मांढीतराई का है। बताया गया कि सार्वजनिक स्थान पर गाली-गलौज करने से मना करने पर आरोपी ने आवेश में आकर घटना को अंजाम दिया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार 29 जनवरी को शाम करीब 8.30 बजे आरोपी कांता पारधी निवासी ग्राम मांढीतराई थाना डोंगरगढ़ मोहल्ले में जोर-जोर से गाली-गलौज कर रहा था, जिसे प्रार्थी रूपेश उर्फ  भागवत वर्मा  24 वर्ष एवं ग्राम मांढीतराई के अन्य लोगों द्वारा गाली-गलौज करने से मना किया गया। इस पर आरोपी कांता पारधी अपने घर जाकर घर से चाकू लेकर प्रार्थी के घर के सामने आकर जोर-जोर से गाली देने लगा, जिस पर प्रार्थी के पिता लालचंद वर्मा घर से बाहर आए तो आरोपी ने मां-बहन की अश्लील गालियां देते जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे चाकू से वारकर लालचंद वर्मा के दाहिने कान में चोट पहुंचाई।

इसी दौरान बीच-बचाव करने आए प्रार्थी रूपेश को भी आरोपी ने मां-बहन की अश्लील गालियां देते जान से मारने की धमकी दी तथा हाथ-मुक्कों से मारपीट कर चोट पहुंचाया।  जिसकी रिपोर्ट पर थाना डोंगरगढ़ में धारा 296, 118(1),  351(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष जायसवाल द्वारा स्टाफ के साथ आरोपी की पतासाजी कर उसे हिरासत में लिया गया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक धारदार चाकू जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी द्वारा धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध घटित करना पाए जाने से प्रकरण में उक्त धाराएं जोड़ी गईं तथा आरोपी को 30 जनवरी को  गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड में लिया गया।


अन्य पोस्ट