राजनांदगांव

राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
31-Jan-2026 5:04 PM
राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को कलेक्टोरेट में अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय ने नशा मुक्ति संकल्प कार्यक्रम में सभी अधिकारी-कर्मचारियों को किसी भी प्रकार के मादक द्रव्यों एवं पदार्थों का सेवन नहीं करने, नशापान के दुष्परिणामों को प्रचारित कर नशे से पीडि़त व्यक्तियों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर शीतल बंसल, उप संचालक समाज कल्याण वैशाली मारवाडक़र सहित कलेक्टोरेट के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट