राजनांदगांव

8 लाख कीमत की 51 मोबाइल पुलिस ने लौटाया
23-Jan-2026 3:56 PM
8 लाख कीमत की 51 मोबाइल पुलिस ने लौटाया

 आधा दर्जन राज्यों में की खोजबीन के बाद पुलिस को मिले मोबाइल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 23 जनवरी। खैरागढ़ पुलिस ने गुम मोबाइलों को एक अभियान के तहत ढूंढकर लोगों को वापस लौटाया है। पुलिस ने एक सर्चिंग अभियान के तहत महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों में मोबाइल को ट्रेस कर जब्त किया और विधिवत कार्रवाई के बाद लोगों को वापस किया। पुलिस के इस कदम से लोगों को मोबाइल स्वामित्व हासिल हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस की सायबर टीम ने तकनीकी प्रयास से  महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न स्थानों से  8 लाख से भी अधिक मूल्य के 51 गुम मोबाइल फोन बरामद किए थे, जिन्हें 23 जनवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित गुम मोबाइल भेंट कार्यक्रम में 51 मोबाइलों के वास्तविक मालिकों को सौंपे गए।  नववर्ष में गुम हुए मोबाइल फोन को पाकर सभी में खुशी की लहर और चेहरे पर मुस्कान छा गई। कई लोगों ने बताया कि उन्होंने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी कि फोन वापस मिलेगा। सभी ने केसीजी पुलिस और सायबर टीम का आभार व्यक्त किया। जिला केसीजी पुलिस टीम द्वारा भविष्य में भी इसी तरह गुम मोबाइलों की रिकवरी की जाती रहेगी।


अन्य पोस्ट