राजनांदगांव

नि:शुल्क कैंसर जांच व परामर्श शिविर 25 तक
22-Jan-2026 9:39 PM
नि:शुल्क कैंसर जांच व परामर्श शिविर 25 तक

राजनांदगांव, 22 जनवरी।  जिला स्वास्थ्य समिति राजनांदगांव एवं बालको मेडिकल सेंटर नया रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में 19 से 25 जनवरी सुबह 10.30  से शाम 4 बजे तक शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पेंड्री राजनांदगांव में सुरक्षा चक्र के तहत नि:शुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर के तीसरे दिन कैंसर रोग विशेषज्ञों द्वारा 375 व्यक्तियों का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श दिया गया। साथ ही 109 मरीजों की पेप स्मीयर टेस्ट एवं 60 मरीजों की मेमोग्राफी स्क्रीनिंग की गई। शिविर में अब तक 941 व्यक्तियों का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक स्वास्थ्य परामर्श दिया गया।


अन्य पोस्ट