राजनांदगांव

7 दिवसीय स्वदेशी मेला का आगाज
23-Jan-2026 6:59 PM
7 दिवसीय स्वदेशी मेला का आगाज

 उद्घाटन समारोह में शामिल हुए सांसद संतोष
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जनवरी।
स्वालंबन की ओर बढ़ता भारत के स्लोगन के साथ गुरुवार को स्टेट हाईस्कूल मैदान में सात दिवसीय स्वदेशी मेला की शुरूआत हो चुकी है। 22 से 28 जनवरी तक चलने वाले स्वदेशी मेला का उद्घाटन समारोह गुरुवार शाम को रखा गया।

इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सांसद संतोष पांडे व अध्यक्षता महापौर मधुसूदन यादव ने की। विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष योगेश दत्त मिश्रा, नगर निगम राजनंदगांव के सभापति पारस वर्मा एवं छत्तीसगढ़ स्वदेशी जागरण मंच की प्रांत सह संयोजक शीला शर्मा मंच पर उपस्थिति रही।  अतिथियों के साथ ही मंच पर स्वागत समिति के अध्यक्ष योगेश बागड़ी, मेला संयोजक विनोद डढ्ढा,  स्वागत समिति उपाध्यक्ष मनोज निर्वाणी, स्वागत समिति सचिव विजय मानिकपुरी, सह-सचिव डॉ. चंद्रशेखर वर्मा, सह-संयोजक के रूप में किशुन यादव एवं कमलेश बैद, पार्षद रवि सिन्हा उपस्थित रहे। मंच का संचालन विजय मानिकपुरी ने किया।

अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। स्वागत भाषण के बाद अतिथियों का उद्बोधन हुआ। इसके बाद स्कूली बच्चों द्वारा रामलीला का आयोजन किया गया और फिर भजन संध्या हुई।  स्वदेशी मेला में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी फूड आईटम, किताबें, कालीन, क्रोकरी आइटम आदि के आकर्षक स्टॉल लगाए गए हैं। इसके अलावा बच्चों के मनोरंजन के लिए विविध झूले भी लगाए गए हैं।
मेला आयोजन के प्रति दिवस विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक दिवस रंगोली, कलश, मेहंदी, कंगन सजाओ, केश सज्जा, शिशु वेशभूषा, युगल जोड़ी, आरती थाली सजाओ, प्रांतीय पारंपरिक वेशभूषा, रंग भरो व चित्रकला, व्यंजन, बसंत सुंदरी, निबंध एवं क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। मेला आयोजन के प्रथम दिन ही सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। आने वाले दिनों में अधिक संख्या में लोगों के आने का अनुमान है।


अन्य पोस्ट