राजनांदगांव

​जुआ खेलने पैसों की मांग करते मारपीट, फरार आरोपी गिरफ्तार
23-Jan-2026 3:54 PM
​जुआ खेलने पैसों की मांग करते मारपीट, फरार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 23 जनवरी। जुआ खेलने के लिए पैसों की मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी घटना के बाद से फरार था। आरोपी के विरूद्ध पहले भी कई अपराध दर्ज हैं। वहीं अशांति फैलाने वाले 5 बदमाशों के विरूद्ध भी पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने बीते 18 अक्टूबर 25 को चिखली चौकी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 18 अक्टूबर 2025 को रात्रि में धर्मेन्द्र तलकई द्वारा जुआ खेलने के लिए पैसों की मांग कर रहा था। मना करने पर गाली-गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हाथ-मुक्का से मारपीट किया। रिपोर्ट पर धारा 296, 115(2) 351(2), 119(1) बीएनएस का अपराध दर्ज कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया था।  आरोपी घटना दिनांक से फरार था। आरोपी को अपने सकुनत मे छिपे होने की पुख्ता सूचना पर काम्बिंग गश्त के दौरान घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपी धर्मेन्द्र तलकई उर्फ  कौशल 23 साल निवासी वार्ड नं. 12 सोलहखोली स्टेशनपारा को पकड़ा गया।

आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर  न्यायालय में पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार इसी प्रकार अभियान कार्रवाई में वाद-विवाद कर शांति भंग करने वाले बदमाश  रामा पारधी 21 साल निवासी बोइरडीह,  प्रदीप पारधी 26 साल साकिन बोईरडीह, दिलीप यादव 48 साल साकिन मोहबा, जितेन्द्र यादव  40 साल साकिन मोहबा एवं गुहा उर्फ  बंसत निषाद  40 साल साकिन मोहबा को असंज्ञेय अपराध घटित होने के अंदेशा पर बदमाशों को गिरफ्तार कर पृथक-पृथक धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर  न्यायालय में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट