राजनांदगांव
बालाजी नांदगांव रेंज के नए आईजी
23-Jan-2026 4:37 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
2007 बैच आईपीएस आईजी का नांदगांव से रहा पूर्व प्रशासनिक नाता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जनवरी। राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात पुलिस महकमे में किए तबादले के तहत राजनांदगांव रेंज में बालाजी राव को आईजी के तौर पर पदस्थ किया है। 2007 बैच आईपीएस बालाजी का अविभाजित राजनांदगांव से पुराना प्रशासनिक नाता रहा है। वह राजनांदगांव में एएसपी के अलावा अंबागढ़ चौकी एसडीओपी रहे हैं। बालाजी की पदस्थापना उनके पूर्व प्रशासनिक अनुभव के चलते सरकार ने किया है। बालाजी राव विभिन्न जिलों के एसपी भी रहे हैं। वह सूरजपुर, जशपुर, कोंडागांव और धमतरी एसपी रहे हैं। इसके अलावा वह कांकेर रेंज के डीआईजी भी रहे हैं। ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते बालाजी ने कहा कि जल्द ही वह पदभार ग्रहण करेंगे। जिले के पुलिस अफसरों के साथ बैठक कर वह बेहतर पुलिसिंग पर जोर देंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


