राजनांदगांव
महापौर ने भू-स्वामी से की चर्चा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 जनवरी। मूलभुत सुविधा बिजली, पानी, सफाई का हाल जानने महापौर मधुसूदन यादव द्वारा वार्डों में निरीक्षण कर वार्डवासियों से रूबरू होकर समस्या से अवगत हो रहे हैं। इसी कडी में कौरिनभाठा क्षेत्र के शिव कालोनी में पानी निकासी की समस्या पर महापौर ने बुधवार सुबह पार्षद डुरेन्द्र साहू तथा निगम के तकनीकी एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ स्थल निरीक्षण कर पानी निकासी हेतु भू-स्वामी से चर्चा की।
शिव कालोनीवासियों द्वारा कालोनी में बने नाली की पानी निकासी में आ रही समस्या की जानकारी देने पर महापौर स्थल मुआयना कर भू-स्वामी एवं कालोनीवासियों से चर्चा की। कालोनीवासियों ने कहा कि आगे के प्लाट में नाली को बंद कर देने से पानी निकासी की समस्या आ रही है। जिससे बरसात में कालोनी में पानी भरान जैसी स्थिति निर्मित हो जाएगी। महापौर ने संबंधित भू-स्वामी से नाली खोलने समझाईस दी। उन्होंने कहा कि नाली खोल देने से पानी निकासी हो जाएगी। उन्होंने उप अभियंता अनुप पाण्डे से आगे के पानी निकासी हेतु सार्वजनिक नाली में जोडऩे कार्रवाई करने कहा। महापौर स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा सहित तकनीकी अधिकारियों से कहा कि कालोनी या अन्य क्षेत्रों में पानी निकासी की आ रही समस्या का समाधान करने संबंधित भू-स्वामी से चर्चा कर निराकरण कराएं। जिससे बारिश के मौसम में पानी भरान की स्थिति निर्मित न हो। निरीक्षण के दौरान कालोनीवासियों की उपस्थिति रही।


