राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जनवरी। नववर्ष 2026 के उपलक्ष्य में कस्तूरबा महिला मंडल व युगल किशोर उपासक मंडल द्वारा कस्तूरबा भवन में वृंदावन श्री कृष्ण रास लीला का आयोजन किया गया। 31 दिसंबर से प्रारंभ हुए उक्त मनोमुग्धकारी, मनोहारी श्री कृष्ण रास लीला की समाप्ति के पश्चात समाजसेवी महिलाओं द्वारा कस्तूरबा भवन में नववर्ष मिलन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।
कस्तूरबा महिला मंडल की संरक्षिका शारदा तिवारी ने समाजसेवी महिलाओं को नववर्ष 2026 की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन करते उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की धर्मपत्नी कस्तूरबा गांधी के नाम से इस महिला मंडल का नाम रखे जाने की बात बताई। इस अवसर पर समाजसेवी महिला सरस्वती माहेश्वरी, रत्ना ओस्तवाल उपस्थित रही। कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्र गान से किया गया। इस अवसर पर प्रज्ञा गुप्ता ने राज्य गीत अरपा पैरी के धार का सस्वर गान किया ।
कस्तूरबा की अध्यक्ष अलका जानी, सचिव साधना तिवारी, कोषाध्यक्ष आशा गुप्ता, शोभा चोपड़ा, अनिता जैन आदि ने सभी समाजसेवी बहनों के लिए नए वर्ष सुखमय और शुभमय होने की कामना की। माया अग्रवाल ने कस्तूरबा महिला मंडल की रचनात्मक पूर्ण कार्य व समाजसेवा की प्रशंसा की। माला शुक्ला, सोनाली ओस्तवाल, निशा गुप्ता आदि ने नववर्ष की शुभकामनाएं वाली कविताओं का पाठ किया।
श्री राधे कृष्ण रास लीला की मनोहारी प्रस्तुति की प्रशंसा: नव वर्ष मिलन के लिए कस्तूरबा भवन में एकत्रित हुई सभी महिलाओं ने वृंदावन से पधारे श्री युगल सरकार के श्री राधे कृष्ण रास लीला आयोजन की प्रशंसा की और आयोजनकर्ता युनाइटेड हास्पिटल के डॉ. आरके अग्रवाल व किरण अग्रवाल का धन्यवाद ज्ञापित और आभार व्यक्त किया गया। आयोजिका किरण अग्रवाल ने उक्त रासलीला कार्यक्रम में मिले सबके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विद्या पांडे, उर्मिला गुप्ता, उषा मिश्रा, जनकबाई गुप्ता, सरोज कोटडिय़ा, लक्ष्मी गुप्ता, सुनीता लोहिया सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी महिलाएं व कस्तूरबा स्कूल के प्राचार्य प्रवीण गुप्ता, व्यवस्था प्रभारी सीताराम वैष्णव सहित अन्य धर्मप्रेमीजन
उपस्थित थे।


