राजनांदगांव

सामान्य सभा में 16 करोड़ के सौंदर्यीकरण के एफआईआर निर्णय का पालन करवाने की मांग
10-Jan-2026 4:28 PM
सामान्य सभा में 16 करोड़ के सौंदर्यीकरण के एफआईआर निर्णय का पालन करवाने की मांग

राजनांदगांव, 10 जनवरी। पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने महापौर से सामान्य सभा में 16 करोड़ के बूढ़ासागर के एफआईआर के निर्णय का पालन करवाने की मांग की।
श्री ओस्तवाल ने महापौर मधुसूदन यादव और नगर निगम आयुक्त अतुल रायजादा से मांग करते कहा कि नगर निगम की महापौर परिषद और  सामान्य सभा में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा शासन के नियमानुसार जब निगम की एमआईसी और सामान्य सभा में जो विषय शासन के नियमानुसार शहर की जनता के हित और शासनहित में लाए जाते हैं तो उन्हें जो एमआईसी और सामान्य सभा में पारित होता है, उसे लागू किया जाता है और जो शासन के नियम विरूद्ध विषय लाए जाते हैं उसे निरस्त किया जाता है और शासन स्तर पर कार्रवाई के लिए मार्गदर्शन आदि लिया जाता है। जबकि एक ओर राजनांदगांव  में लगभग 16 करोड़ 54 लाख रुपए की रानीसागर व बूढ़ासागर सौंदर्यीकरण के निर्माण हेतु शासन द्वारा जो स्वीकृति नगर निगम राजनांदगांव को प्राप्त हुई और शासन के नियम विरूद्ध कार्य करवाकर जो भ्रष्टाचार का खेल किया गया और जिसकी जांच की मांग लगातार की जा रही है।

निगम की सामान्य सभा में 25 अगस्त 2022 की सामान्य सभा में जांच समिति के निर्णयों के अनुसार सर्वसम्मति से एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया गया था और दोषियों के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया था।
उस सामान्य सभा के निर्णय का पालन तत्काल करवाते महापौर परिषद और सामान्य सभा के निर्णय की शासन के नियमानुसार पालन करवाना निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और शासन के निगम आयुक्त के दायित्व के पद की गरिमा बनी रहे।


अन्य पोस्ट