राजनांदगांव

मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर नियंत्रण के लिए बनाए कार्ययोजना-कलेक्टर
08-Jan-2026 3:40 PM
मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर नियंत्रण के लिए बनाए कार्ययोजना-कलेक्टर

कोटपा अधिनियम के पालन सुनिश्चित करने के निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जनवरी।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति एवं पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले में कानून व्यवस्था, मादक पदार्थों की रोकथाम, आबकारी नियंत्रण, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास और पुनर्वास नीति को लेकर महत्वपूर्ण बैठक ली।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ भारती चंद्राकर, डीएफओ दिनेश पटेल, अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, अपर कलेक्टर मिथलेश डोंडे, एसडीएम मोहला हेमेंद्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमितनाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर दुकालू राम ध्रुव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने जिले में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर सख्त नियंत्रण के लिए सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध एवं मिलावटी शराब बिक्री पर रोक लगाने हेतु पुलिस व आबकारी विभाग संयुक्त रूप से कार्ययोजना बनाए एवं नियमित कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला अंतर्राज्यीय सीमा के निकट है लिहाजा अवैध शराब एवं दवाइयों का परिवहन संभव है, ऐसे रूट का चिन्हांकन सुनिश्चित करें।  कलेक्टर ने अवैध रूप से नशीली दवाइयों का विक्रय करने वाले दवाई दुकानों पर कार्रवाई करने के हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर ने कोटपा अधिनियम के तहत स्कूल एवं अन्य शिक्षण संस्थानों के निकट बाउंड्रीवाल से 100 मीटर क्षेत्र में बनाये गए नो टोबैको जोन में किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों के विक्रय को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे क्षेत्र जहां नशे के आदी लोगों की संख्या अधिक है वहां समाज कल्याण विभाग, पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से लोगों को नशे के दुष्परिणाम की जानकारी देते समझाइश देने और आदतन नशा करने वालों को नशामुक्ति केंद्र लाने एवं उनकी लत छुड़वाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की नशामुक्ति हेतु व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

करें विभागीय योजनाओं से लाभान्वित
कलेक्टर ने आत्मसमर्पित नक्सलियों एवं नक्सल प्रभावित परिवारों के पुनर्वास नीति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों की सूची चिन्हांकित कर सूचीकरण पूर्ण कर लिया गया है। कलेक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे परिवारों से संपर्क कर उनकी पात्रता के अनुसार शासकीय योजनाओं से जोडक़र लाभान्वित करें। 


अन्य पोस्ट