राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जनवरी। खैरागढ़ जिले के बांध किनारे 52 पत्ती ताश से जुआ खेलने वाले 5 लोगों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने जुआरियों के पास से नगदी रकम और मोबाइल भी जब्त किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 7 जनवरी को खैरागढ़ जिले के गातापार थाना क्षेत्र के ग्राम मंडेलाटोला स्थित बांध किनारे पुलिस टीम ने दबिश देकर ताश पत्ती से जुआ खेलते 5 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। कार्रवाई के दौरान आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम एक लाख 74 हजार रुपए 52 पत्ती ताश एवं मोबाइल फोन सहित कुल 2 लाख 43 हजार रुपए मूल्य की सामग्री जब्त की गई। सूचना पर पुलिस दल द्वारा गवाहों की उपस्थिति में घेराबंदी कर रेड की कार्रवाई की गई। पुलिस को देखते ही कुछ जुआरी मौके से फरार हो गए। जबकि 05 आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। आरोपियों का कृत्य छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के अंतर्गत दंडनीय पाया गया, जिस पर सभी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की गई।
मौके से गिरफ्तार आरोपी
मौके से 5 आरोपियों को गिरफ्तार और सामग्री को बरामद किया गया। आरोपी दिलीप खत्री निवासी खैरागढ़ से 42 हजार 100 रुपए और मोबाइल, देवा राजपूत निवासी खैरागढ़ से नगद 38 हजार 500 रुपए और मोबाइल, कुंदन निर्मलकर निवासी रायपुर से 34 हजार 200 रुपए नगद और मोबाइल, मकसुदन खरे निवासी राजनांदगांव से नगद 33 हजार 400 रुपए और मोबाइल तथा नीलकंठ साहू निवासी भिलाई-3 से नगद 25 हजार 800 रुपए और मोबाइल कुल 2 जब्ती 2 लाख 43 हजार तथा 52 पत्ती ताश एवं अन्य जुआ सामग्री जब्त किया गया।
आरोपियों का कृत्य छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिबंध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्रवाई की गई।


