राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जनवरी। घर के बरामदा में खुलेआम जुआ का फड़ जमाने वाले जुआरियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। जुआरियों के पास से पुलिस ने नगदी रकम और 52 पत्ती ताश जब्त किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार गैंदाटोला थाना प्रभारी निरीक्षक कौशलेश देवांगन के नेतृत्व में संदिग्ध गतिविधियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 7 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गैंदाटोला के गुलजारी सोनी के घर-बरामदा में गुलजारी सोनी के साथ कुछ लोगों द्वारा 52 पत्ती ताश में रुपए-पैसों का दांव लगाकर हार-जीत का जुआ नामक खेल खेल रहे हैं।
सूचना पर रेड कार्रवाई कर जुआरी गुलजारी सोनी 45 साल, शेरसिंह राजपूत 25 साल, धुरसिंह निषाद 49 साल निवासी ग्राम गैंदाटोला को पकड़ा गया। साथ ही अपराध धारा-3 छग जुआ प्रतिशेष अधिनियम वर्ष 2022 के तहत सभी जुआरियों के पास से कुल 1450 रुपए एवं फड से 970 रुपए कुल जुमला रकम 2420 रुपए एवं 52 पत्ती ताश को जब्त किया। जुआरियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते धारा-170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर धारा-126, 135(3) बीएनएसएस के तहत ईश्तगाशा तैयार कर न्यायालय में भारी राशि से दंडित करने पेश किया गया।


