राजनांदगांव

नंदई प्रीमियम शराब दुकान के सामने कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन
07-Jan-2026 3:51 PM
नंदई प्रीमियम शराब दुकान के सामने कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन

लगातार विरोध के बावजूद दुकान खोलने के विरोध में धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 जनवरी। शहर के नंदई स्थित प्रीमियम शराब दुकान खोलने के विरोध में कांग्रेस ने विरोध स्वरूप दुकान के सामने धरना दिया। कांग्रेस लगातार इस मुद्दे को लेकर भाजपा नेताओं पर हमलावर है।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार के अलावा पूर्व महापौर हेमा देशमुख, नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले समेत कई प्रमुख नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अलावा नांदगांव जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठाए हैं। कांग्रेसियों का आरोप है कि एक ओर राज्य सरकार शराब तस्करी को नियंत्रण में बता रही है। वहीं शहर के अलग-अलग चौक-चौराहों में सरकारी शराब दुकान खोलने पर सरकार आमादा है। इससे यह साफ होता है कि भाजपा सरकार आबकारी मामले में दोहरी नीति अपना रही है। इधर नंदई में प्रीमियम शराब दुकान के सामने शहर के प्रमुख कांग्रेसी नेताओं ने सरकार विरोधी धरना में शामिल होते आरोप लगाया कि जनहित की भावनाओं  के विपरीत यह दुकान खोला जा रहा है। सरकार सिर्फ राजनीतिक और आर्थिक फायदे के लिए शराब दुकान खोलकर नशे के व्यापार को बढ़ाने के लिए तत्पर है।

 

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बढ़ते शराबखोरी और नशे के आगोश में अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है। शहर में अपराध बढऩे के पीछे शराब और नशे का फलता-फूलता व्यापार है।

उधर धरना के चलते शराब दुकान को छावनी में बदली गई है। पुलिस शराब की सुरक्षा में तैनात थे। प्रदर्शन के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, पूर्व महापौर हेमा देशमुख, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आफताब आलम, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, पूर्व महापौर नरेश डाकलिया समेत मेहुल मारू,  सूर्यकांत जैन, आसिफ अली, झमन देवांगन, संतोष पिल्ले, नीरज कन्नौजे  प्रवीण मेश्राम,  विनय झा, अवधेश प्रजापति  गुरमीत सिंह, ललित मरकाम, ऋषि शास्त्री, माया शर्मा, विशु अजमानी, रूबी गरचा समेत अन्य कांग्रेसी शामिल थे।


अन्य पोस्ट