राजनांदगांव

कॉलेज छात्रा से बस में छेड़छाड़, कंडक्टर गिरफ्तार
07-Jan-2026 3:39 PM
कॉलेज छात्रा से बस में  छेड़छाड़, कंडक्टर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 जनवरी। छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी बस कंडक्टर को डोंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी के विरूद्ध धारा 75(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया ने डोंगरगढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 6 जनवरी को सुबह करीब 10.15 बजे वह अपनी सहेली के साथ डोंगरगढ़ कॉलेज आने के लिए बस में बेलगांव से चढक़र डोंगरगढ़ आ रहे थे। बस में पीडि़ता एवं उसकी दोनों सहेली खड़ी थी। लगभग 10.30 बजे ग्राम धुसेरा से अछोली के बीच बस पहुंचा था।

बस कंडक्टर ने पीडि़ता एवं उसकी सहेलियों के साथ बुरी नीयत से छेड़छाड़ किया। रिपोर्ट पर धारा 75(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।  आरोपी नेतराम यादव 39 साल निवासी ग्राम बम्हनी पुलिस चौकी सुकुलदैहान को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया, जो आरोपी नेतराम यादव द्वारा  अपराध करना स्वीकार किया। आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट