राजनांदगांव

सीएम से बिलासपुर संभाग सह-प्रभारी ने की मुलाकात
06-Jan-2026 5:32 PM
सीएम से बिलासपुर संभाग सह-प्रभारी ने की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जनवरी।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उनके निवास कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के बिलासपुर संभाग सह-प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने सौजन्य भेंट की। उन्होंने बिलासपुर संभाग के अंतर्गत संगठनात्मक गतिविधियों एवं विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा की।

अभिषेक शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री से प्राप्त मार्गदर्शन संगठन को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की दिशा में अत्यंत प्रेरक रहा। गौरतलब है कि बिलासपुर संभाग, जिसमें 9 जिले और 25 विधानसभा क्षेत्र सम्मिलित हैं, प्रदेश का एक महत्वपूर्ण राजनीतिक क्षेत्र है। पार्टी नेतृत्व ने अभिषेक शुक्ला की कार्यकुशलता और सक्रिय भूमिका को देखते उन्हें बिलासपुर संभाग सह-प्रभारी का उत्तरदायित्व सौंपा है। दायित्व ग्रहण करने के पश्चात वे लगातार बिलासपुर संभाग के विभिन्न जिलों एवं विधानसभाओं, सारंगढ़, रायगढ़, मुंगेली, सक्ती, खरसिया आदि में कार्यकर्ता बैठकों के माध्यम से संगठन को सक्रिय कर रहे हैं।

बैठक में उन्होंने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने निरंतर प्रयास आवश्यक हैं। पार्टी ने जो विश्वास जताया है, उसका हृदय से निर्वहन किया जाए। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं धरातल पर प्रभावी रूप से लागू हो और पात्र हितग्राहियों तक उनका लाभ पहुंचे, इस दिशा में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अपना बूथ सबसे मजबूत बनाना ही संगठन की नींव है। सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना के साथ संयुक्त प्रयास ही सफलता का मार्ग प्रशस्त करेंगे।


अन्य पोस्ट