राजनांदगांव

ऊर्जा पार्क में रंग-बिरंगे म्यूजिकल फाउंटेन की बिखरी मोहक छटा
06-Jan-2026 5:31 PM
ऊर्जा पार्क में रंग-बिरंगे म्यूजिकल फाउंटेन की बिखरी मोहक छटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जनवरी।  
छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा)  के गौरव पथ स्थित ऊर्जा पार्क में शाम 6.30 से शाम 7.30 बजे तक नागरिकों के लिए म्यूजिकल फाउंटेन प्रारंभ हो गया है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की पहल पर ऊर्जा पार्क में पुन: म्यूजिकल फाउंटेन प्रारंभ किया गया है। रंग-बिरंगे म्यूजिकल फाउंटेन की मोहक रोशनी एवं दृश्य को देखने बच्चे, युवा एवं बुजुर्ग ऊर्जा पार्क पहुंच रहे हैं।


अन्य पोस्ट