राजनांदगांव
एक नाबालिग व महिला समेत 3 गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जनवरी। सूने मकान को निशाना बनाते लगभग 4 लाख रुपए के जेवरात चोरी करने वाले एक नाबालिग व एक महिला समेत 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के जेवरात और हथियार व औजार भी जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव क्षेत्र के विवेकानंद कालोनी मटिया निवासी प्रार्थी सूर्यदेव मरावी ने डोंगरगांव थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 3 जनवरी को दिन 10 से 4.45 बजे के मध्य जब घर में कोई नहीं था, तब अज्ञात चोर द्वारा घर में प्रवेश कर सूने घर में रखे आलमारी एवं लॉकर का ताला तोडक़र लॉकर में रखे सोने के दो हार, मंगलसूत्र, टाप्स, अंगूठी, लॉकेट जेवरात को चोरी कर ले गया।
रिपोर्ट के आधार पर डोंगरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर द्वारा टीम गठित कर अपराध विवेचना एवं अज्ञात चोर का पतासाजी किया जा रहा था। प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते घटनास्थल पर अजय वर्मा डॉग स्क्वाड प्रभारी मय स्क्वाड बुलवाया गया तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया।
प्रकरण में मुखबिर लगाकर संभावित पुराने आरोपियों की हरकतों पर निगाह रखे जाने लगी। थाना स्टाफ हर संभव रास्ता जो घटनास्थल की ओर जाते है, बारिकी से चेक किया। इसी दौरान अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को घटना में सलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी पूर्णानंद सोनकर 32 साल निवासी बोधीटोला डोंगरगांव, रेश्मा मरकाम 35 साल निवासी बोधीटोला डोंगरगांव एवं विधि से संघर्षरत बालक को पकडक़र पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा चोरी की उक्त घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से न सिर्फ चोरी की लाखों के सोने का जेवरात जब्त किया गया, बल्कि हथियार और औजार भी जब्त किए गए।


