राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जनवरी। मितान छत्तीसगढ़ी लोक कलाकर कल्याण संघ के तत्वावधान में 10 जनवरी को शाम 5 बजे से बालोद जिले के ग्राम जेवरतला रोड में सातवां मितान लोक महोत्सव का आयोजन किया गया है।
मितान छत्तीसगढ़ी लोक कलाकर कल्याण संघ राजनांदगांव के अध्यक्ष राजेश मारू ने बताया कि सातवां मितान लोक महोत्सव में छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय कलाकार अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से छत्तीसगढ़ी लोककला और संस्कृति को मंच पर साकार करेंगे । इस बार मितान महोत्सव में छत्तीसगढ़ के जस सम्राट कहे जाने वाले प्रसिद्ध लोकप्रिय जस गायक दुकालू यादव, ख्यातिप्राप्त लोक गायक पंडित विवेक शर्मा, सुप्रसिद्ध लोक गायिका कंचन जोशी, उभरती हुई पंडवानी गायिका पूजा देशमुख, लोक संगीत की नयी कोपल पारखी महोबिया और छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लोक सांस्कृतिक मंच लोक धारा संचालक तिलक राजा साहू रंगारंग लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। संगीत संयोजन तिलक राजा साहू का होगा। भाव पक्ष में सुप्रसिद्ध लोक सांस्कृतिक मंच धरोहर और स्वरधारा के कलाकार नृत्य प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक राजेश साहू ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व अध्यक्षता गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद करेंगे । विशेष अतिथि जनपद सदस्य ऋतु साहू और सरपंच चंद्रहास चापीरा होंगे। कार्यक्रम की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है।
कार्यक्रम को सफल बनाने मितान छत्तीसगढ़ी लोक कलाकर कल्याण संघ के वरिष्ठ सदस्य हर्ष कुमार बिंदु, उपाध्यक्ष महादेव हिरवानी, सचिव वीरेन्द्र बहादुर सिंह, सहसचिव विष्णु कश्यप, कोषाध्यक्ष महेश्वर दास साहू, दीपक महोबिया, नरेंद्र साहू, राजेश साहू, संतोषी नेताम, राजू मंडले, युगल किशोर साहू, जितेंद्र साहू, राजेश साहू, दीपेश साव, कुमार देशमुख और राकेश सेन और ग्राम विकास समिति जेवरतला और महिला मंडल जेवरतला के सदस्य और ग्रामवासी जुटे हुए हैं। आयोजन समिति ने अंचल के लोगों से कार्यक्रम का लुत्फ उठाने की अपील की है ।


