राजनांदगांव

रेल्वे लाइन सर्वे के विरोध में उतरे ग्रामीण
06-Jan-2026 5:08 PM
रेल्वे लाइन सर्वे के विरोध में उतरे ग्रामीण

नवागांव-बैगाटोला पंचायत ने प्रशासन से दखल देने सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जनवरी।
नई रेल लाइन के सर्वे में  इंदावानी क्षेत्र के विभिन्न किसानों की जमीन को अधिग्रहित किए जाने की जानकारी वाट्सअप के माध्यम से मिलने के बाद नवागांव-बैगाटोला पंचायत के ग्रामीणों ने कलेक्टर से मामले में दखल देने की मांग की है।

मंगलवार को ग्रामीणों ने लिखित शिकायत कर इस बात पर आपत्ति जताई कि रेल्वे लाइन सर्वे के लिए इलाके के ग्रामीणों की जमीन को अधिग्रहित करने की जानकारी वाट्सअप के माध्यम से मिल रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले में शासन, रेल्वे विभाग द्वारा ग्रामीणों के संग बैठक नहीं की गई है और न ही इस संबंध में कोई सूचना व नोटिस जारी की गई है। ग्रामीणों ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि पूरा क्षेत्र कृषि जमीन है। ऐसे में किसान खेती-किसानी से ही भरण-पोषण करते हैं। शासन को भूमि अधिग्रहण करने से पहले ग्रामीणों से सहमति-असहमति पर चर्चा करने के लिए बैठक करना चाहिए। किसानों ने बिना जानकारी अधिग्रहण करने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी है।


अन्य पोस्ट