राजनांदगांव

डीईओ और फर्जी दिव्यांग शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग लेकर दिव्यांग संघ का प्रदर्शन
06-Jan-2026 5:04 PM
डीईओ और फर्जी दिव्यांग शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग लेकर दिव्यांग संघ का प्रदर्शन

कलेक्टोरेट के मुख्य द्वार में धरने पर बैठे दिव्यांगजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जनवरी।
जिला कार्यालय के मुख्य द्वार में मंंगलवार को दिव्यांगजनों ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल और फर्जी दिव्यांग सहायक शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग करते प्रदर्शन किया।
छत्तीसगढ़ दिव्यांग सेवा संघ के बैनर तले दिव्यांगजनों ने आरोप लगाया कि जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल और सहायक शिक्षक विकास लाटा के बीच सांठगांठ है। लाटा दिव्यांग नहीं होने के बावजूद सहायक शिक्षक के तौर पर कार्यरत है। संघ द्वारा 29 जुलाई 2025 को लिखित शिकायत कर मामले की जांच करने की मांग की थी। इस दिशा में शिक्षा विभाग ने फर्जी दिव्यांग के आधार पर नौकरी कर रहे सहायक शिक्षक विकास लाटा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

संघ का आरोप है कि सहायक शिक्षक द्वारा दो दिव्यांगता फर्जी तरीके से डॉक्टरों से मिलीभगत कर प्रमाण पत्र हासिल किया गया है। जबकि लाटा दिव्यांगता की श्रेणी में नहीं आता। ऐसे में इस मामले में जांच करने की मांग को अनसुना किया गया। इसी के चलते आज दिव्यांगजनों ने कलेक्टोरेट के मुख्य द्वार में ही धरना दिया। डीईओ और सहायक शिक्षक को फौरन बर्खास्त करने की मांग करते धरने पर बैठे दिव्यांगजनों को समझाने का भी प्रयास किया गया, लेकिन धरना जारी रहा।
 


अन्य पोस्ट