राजनांदगांव

अवैध शराब संग तस्कर गिरफ्तार
06-Jan-2026 3:58 PM
अवैध शराब संग तस्कर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 6 जनवरी। अवैध रूप से दोपहिया वाहन में शराब ले जाने वाले आरोपी को खैरागढ़ जिले के जालबांधा पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार 4 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति दोपहिया वाहन में भारी मात्रा में शराब ले जाने की सूचना पर ग्राम जालबांधा दिनु पेट्रोल पंप के पहले कच्ची रास्ता में घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया गया। पकड़े गए व्यक्ति  का नाम-पता पूछने पर अपना नाम  जयप्रकाश यदु 24 साल निवासी घुमका बताया। जिसके कब्जे से एक दोपहिया वाहन के डिक्की से 32 नग पौवा शोले देशी प्लेन शराब कीमती 2560 व दोपहिया वाहन कीमती 90 हजार रुपए जुमला कीमती 92560 रुपए जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के पाए जाने आरोपी जयप्रकाश यदु को 4 जनवरी को गिरफ्तार कर  न्यायालय में पेश कर उपज जेल सलौनी भेजा गया।


अन्य पोस्ट