राजनांदगांव

एटीएम की रखरखाव की कमी
06-Jan-2026 3:55 PM
एटीएम की रखरखाव की कमी

राजनांदगांव, 6 जनवरी। राजनांदगांव में भारतीय स्टेट बैंक के अधिकृत एटीएमों की स्थिति बेहद खराब है। यह तस्वीर शहर के एटीएम की रखरखाव की कमी को जाहिर कर रही है। मवेशियों ने स्टेट बैंक के एटीएम को एक तरह से अस्थाई रूप से ठिकाना बना लिया है। एटीएम के अंदर और बाहर साफ-सफाई की कमी से गंदगी भी पसरी रहती है। यह तस्वीर कमला कॉलेज रोड में स्थित एटीएम की है।


अन्य पोस्ट