राजनांदगांव

दर्जनभर बीजीएल के खाली पाईप बरामद
06-Jan-2026 1:34 PM
दर्जनभर बीजीएल के खाली पाईप बरामद

मोहला-मानपुर के परेवीडीह जंगल में नक्सलियों ने किया था डंप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 जनवरी।
मोहला-मानपुर जिले के अंदरूनी जंगल में डीएफ-डीआरजी व आईटीबीपी की एक संयुक्त टुकड़ी ने नक्सलियों द्वारा जमीन में गड़ाए बीजीएल (बैरल लॉज्ड ग्रेनेड) हथियार के दर्जनभर खाली पाईप को बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने विस्फोट के लिए प्रयुक्त पटाखे के बारूद भी जब्त की है। पुलिस ने आत्मसर्पित नक्सलियों और मुखबिर की संयुक्त सूचना के आधार पर यह सफलता हासिल की है। राजनांदगांव आईजी अभिषेक शांडिल्य और एसपी वायपी सिंह ने डंप मिलने की  ‘छत्तीसगढ़’ से पुष्टि की है।

मिली जानकारी के मुताबिक मोहला क्षेत्र के परवीडीह के जंगल में नक्सलियों द्वारा फोर्स को नुकसान पहुंचाने में प्रयुक्त होने वाले बीजीएल की खाली पाईप  होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने सर्चिंग करते हुए पुख्ता सूचना के आधार पर जमीन से 11 नग खाली पाईप और भारी मात्रा में बारूद जब्त किया है। बताया जा रहा है कि जिला पुलिस के साथ डीआरजी और आईटीबीपी के जवानों ने संयुक्त रूप से डंप को निकाला। बीजीएल एक घातक हथियार है। 

 

 

नक्सली पुलिस के साथ संघर्ष में उक्त हथियार को हमला करने के लिए उपयोग करते रहे हैं। यह एक  प्रकार का ग्रेनेड लॉचर भी है। इसकी फायरिंग क्षमता काफी मजबूत होती है। यह एक रॉयफल की तुलना में अधिक दूरी पर सटीकता के साथ ग्रेनेड दाग सकता है। उधर मोहला-मानपुर पुलिस ने नक्सल मोर्चे में यह कामयाबी हासिल कर नक्सलियों के गड़ाए सामानों को जब्त किया है। गौरतलब है कि मोहला-मानपुर में गिनती के 4 से 5 सक्रिय  नक्सली हैं। पुलिस शेष नक्सलियों की घर वापसी का प्रयास कर रही है।


अन्य पोस्ट