राजनांदगांव

शांतिभंग, एक आरोपी गिरफ्तार
30-Dec-2025 10:56 PM
शांतिभंग, एक आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव, 30 दिसंबर। शहर में शांतिभंग करने वाले युवक के विरूद्ध डोंगरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की। उक्त युवक के विरूद्ध पुलिस ने धारा-170,  126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया। मिली जानकारी के अनुसार शांतिभंग करने वाले अनावेदक  उमेश पांडे 23 साल साकिन दंतेश्वरीपारा डोंगरगढ़ द्वारा द्वारा 29 नवंबर को 3.30 बजे के करीब पुराना बस स्टैंड खैरागढ़ रोड़ के पास हो-हल्ला कर रहा था, जिसे मौके पर आवेदक दलजीत सिंह एवं वहां के अन्य लोगों द्वारा समझाईश देने पर और आक्रोशित होकर लडऩे-झगडऩे लगा एवं मरने-मारने पर उतारू हो गया, जिस पर शांति कायम रखने के लिए अनावेदक के विरूद्ध धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट