राजनांदगांव

पूर्व पार्षद ने की अवैध प्लाटिंग के भूमि-स्वामियों के नामों का खुलासा करने की मांग
30-Dec-2025 6:39 PM
पूर्व पार्षद ने की अवैध प्लाटिंग के भूमि-स्वामियों के नामों का खुलासा करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 दिसंबर।
पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने कलेक्टर से मांग करते कहा कि 30 एकड़ अवैध प्लाटिंग के भूमि स्वामी के नामों का खुलासा किया जाए। उन्होंने सवाल उठाते कहा कि अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई का अधिकार शासन से नगर निगम आयुक्त और भवन विभाग के प्रभारी अधिकारी के पास है या नहीं इसका भी खुलासा होना चाहिए।

पूर्व पार्षद श्री ओस्तवाल ने कहा कि नगर निगम एवं अन्य विभागों के कुछ भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों के संरक्षण में नगर निगम सीमा क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग करने वाले भूमि स्वामी एवं भू-माफिया जिस तरह से निगम सीमा क्षेत्र में पैर पसार रहे थे, उन कुछ भू-माफियाओं एवं भूमि-स्वामियों के कुल जो लगभग 30 एकड़ क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया गया, वह सराहनीय है, लेकिन जिन खसरों का उल्लेख समाचार पत्रों में आया है, उन खसरों के भूमि-स्वामियों और जिन लोगों द्वारा इन जमीनों की खरीद-बिक्री का एग्रीमेंट या रजिस्ट्री आदि हुई है, तो उन अवैध प्लाटिंग करने वाले समस्त भूमि स्वामीयों का नाम और फोटो समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाएं, ताकि शहर की जनता के सामने भू-माफियाओं के नामों का खुलासा होना जनहित और शासनहित में बहुत जरूरी है। उन्होंने कलेक्टर से मांग करते कहा कि अधिकारियों द्वारा खसरा नंबरों का जो उल्लेख किया गया है, उन खसरा नंबरों के भूमि स्वामियों के नामों का खुलासा समाचार पत्रों में क्यों नहीं किया गया।

 पूर्व में जिले के तात्कालिन कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य के समय में निगम सीमा के लगभग 430 खसरों पर खरीदी-बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी हुआ था। उन खसरों को संज्ञान में लेते कितने नियमितीकरण हुए और कितने मामले लेन-देन कर शासन के नियम विरूद्ध नियमितीकरण किया गया उसकी भी जांच करवाएं।
 


अन्य पोस्ट