राजनांदगांव

चोरी का पंप व तार खरीदने वाले दुकानदार व कबाड़ी गिरफ्तार
18-Dec-2025 10:11 PM
चोरी का पंप व तार खरीदने वाले दुकानदार व कबाड़ी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 दिसंबर।
सोमनी क्षेत्र के ग्राम ईरा-खुटेरी के किसानों के खेत से चोरी का केबल तार, सबमर्सिबल पंप, पानी पंप खरीदने वाले दुकानदार और कबाड़ी संचालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खुटेरी और ईरा में ग्रामीणों द्वारा 9 से 12 दिसंबर के मध्य ग्राम खुटेरी एवं ग्राम ईरा खार से 15 किसानों के खेत से 01 नग सबमर्सिल पंप, 2 नग सोलर झटका मशीन, पानी मोटर तथा करीबन 2 हजार फीट केबल चोरी माल मशरूका व अन्य आरोपी की पता तलाश सोमनी थाना प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव द्वारा थाना सोमनी पुलिस की टीम गठित कर प्रकरण में चोरी किए गए केबल तार, सबमर्सिल पंप, पानी पंप खरीदने वाले कमलेश इलेक्ट्रीकल के संचालक कमलेश सोनकर 35 साल निवासी लखोली नाका, बैगा कबाड़ी के संचालक शफीक  मोमिन उर्फ बैगा  52 साल निवासी चिखली,  बैगा कबाड़ी के लाइसेंसी शेख शहबाज उर्फ शिब्बु 28 साल निवासी स्टेशनपारा, बंगाली कबाड़ी की संचालिका 42 साल निवासी बसंतपुर बंगाली चाल पर कार्रवाई की। उपरोक्त अभियुक्तों से प्रकरण के चोरी की संपत्ति मिलने पर हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किए।  जिनके विरूद्ध विधिवत कार्रवाई कर माननीय न्यायालय ज्युडिशयल रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों से चोरी किए सबमर्सिबल पंप,  पानी मोटर एवं केबल तार को जब्त किया गया है।


अन्य पोस्ट