राजनांदगांव

आयुष्मान व वय वंदना योजना में प्रगति लाने लगाए शिविर-कलेक्टर
18-Dec-2025 4:34 PM
आयुष्मान व वय वंदना योजना में प्रगति लाने लगाए शिविर-कलेक्टर

नक्सल प्रभावित परिवारों को विभागीय योजनाओं से करें लाभान्वित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 दिसंबर।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने मंगलवार कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय योजनाओं के प्रगति एवं विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान एवं वय वंदना योजना में आवश्यक प्रगति लाने शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्रम एवं छात्रावास में निवासरत बालिकाओं के परीक्षण करने करने एवं इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने टीबी स्क्रीनिंग एवं एनआरसी की समीक्षा की। उन्होंने एनआरसी के बच्चो के संख्या की जानकारी लेते सुविधाएं बढ़ाने हेतु कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने नक्सल पीडि़त परिवारों एवं आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास पर समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को ऐसे चिन्हित परिवारों को अपनी विभागीय योजनाओं से जोडऩे कौशल प्रशिक्षण और रोजगारोन्मुखी गतिविधियों से जोडक़र आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पीएम सम्मान निधि की समीक्षा करते कृषि विभाग को निर्देशित किया कि प्राप्त संदिग्ध सूची की जांच करें। उन्होंने रबी में धान के बदले लगने वाले अन्य फसलों एवं रकबा की जानकारी ली। उन्होंने कृषि विभाग को अवैध धान पर कार्रवाई बढऩे के निर्देश भी दिए।

आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अंतर्गत स्वीकृत सभी कार्यों को प्रारंभ करने के निर्देश दिए। पीएचई विभाग की समीक्षा करते जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत घरों में कनेक्शन उपलब्ध कराने की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने जल विहीन संस्थानों, चिकित्सालय एवं भवनों के प्राप्त सूची पर तेजी से कार्य करते प्रगति रिपोर्ट प्रदान करने के निर्देश दिए।

उन्होंंने सरस्वती साइकिल योजना अंतर्गत साइकिल वितरण की जानकारी ली। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्धारित समयावधि में साइकिल वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माणाधीन आवासों की पूर्णता पर तेजी लाने के निर्देश सभी सीईओ जनपद को दिए। उन्होंने समाज कल्याण विभाग को दिव्यांगों के स्किल डेवलपमेंट के लिए कार्य योजना बनाने की निर्देश दिए, ताकि दिव्यांगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ भारती चंद्राकर, अपर कलेक्टर जीआर मरकाम, एसडीएम मोहला हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर अमितनाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर डीआर धु्रव सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट