राजनांदगांव
राजनांदगांव, 18 दिसंबर। जिले में सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर 2025 अंतर्गत 19 से 25 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण संबंधित विभागों द्वारा किया जाएगा।
इस अभियान के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की सक्रिय भागीदारी और सहयोग से सुशासन को बढ़ावा देना एवं शासकीय योजनाओं का लाभ जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।
इसके लिए नगर स्तर पर ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों के कलस्टर में विशेष शिविरों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं को जनसामान्य तक सुगमता से पहुंचाने एवं सार्वजनिक शिकायतों का विशेष शिविरों में निराकरण किया जाएगा। क्षेत्रीय ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को आमंत्रित करते हुए नियुक्त नोडल अधिकारी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय क्षेत्रों में नागरिकों की शिकायत एवं मांग के आवेदनों को एकत्रित कर तत्काल संबंधित विभागों को वितरित करेंगे तथा परीक्षण कर समाधान सुनिश्चित करेंगे।
छुरिया विखं अंतर्गत 19 दिसंबर को गोड़लवाही, 20 को साल्हे, 22 को आलीवारा, 23 को सीताकसा गै, 24 को लालूटोला, 20 को नगर पंचायत छुरिया एवं राजनांदगांव विखं अंतर्गत 19 दिसंबर को सिंघोला, 20 को भर्रेगांव, 22 को बघेरा, 23 को रेंगाकठेरा, 24 को भैंसातरा, 20 दिसंबर को नगर पंचायत घुमका तथा नगर पालिका निगम राजनांदगांव अंतर्गत 19 दिसम्बर को वार्ड क्र. 8 व 22 दिसंबर को वार्ड क्र. 25 एवं 23 दिसंबर को वार्ड क्र. 32 तथा 24 दिसंबर को वार्ड क्र. 47 कलस्टर में विशेष शिविर एवं कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह डोंगरगढ़ विखं अंतर्गत 19 दिसंबर को मडियान, 20 को रोमाटोला, 22 को मेढा, 23 को ढारा, 24 को मुसराकला, 23 को नगर पंचायत लाल बहादुर नगर, 20 को नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ कलस्टर एवं डोंगरगांव विखं अंतर्गत 19 दिसंबर को तेंदूनाला, 20 को खुर्सीपार, 22 को कोकपुर, 23 को अर्जुनी, 24 को बनभेडी, 22 को नगर पंचायत डोंगरगांव कलस्टर में विशेष शिविर एवं कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।


