राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 दिसंबर। अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले आरोपी को चिखली चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी के पास से पुलिस ने 70 पौवा देशी प्लेन शराब व दोपहिया वाहन जब्त किया।
मिली जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर को रात्रि में चिखली पुलिस सायबर सेल की टीम ने पुख्ता सूचना के आधार पर दीनदयाल कॉलोनी रोड पानी टंकी के पास घेराबंदी कर आरोपी रितेश रजक 34 साल निवासी पुराना ढाबा को पकड़े। आरोपी के कब्जे से 70 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 5600 रुपए एवं दोपहिया वाहन कीमती लगभग 30 हजार रुपए कुल जुमला कीमती 35 हजार 600 रुपए को जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा सदन 34(2) आबकारी एक्ट के तहत साक्ष्य सबूत पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी आदतन अपराधी है। आरोपी के खिलाफ पूर्व मे कई मामले आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज है ।


