राजनांदगांव

डोंगरगांव में 17 से सांसद खेल महोत्सव
15-Dec-2025 4:35 PM
डोंगरगांव में 17 से सांसद खेल महोत्सव

 कई राज्यों की फुटबाल टीमें दिखाएंगी जौहर
‘छत्तीसगढ़’संवाददाता
राजनांदगांव, 15 दिसंबर।
डोंगरगांव में 17 दिसंबर से सांसद खेल महोत्सव में देशभर की अलग-अलग टीमें फुटबाल में अपना जौहर दिखाएंगी। यह टूर्नामेंट डोंगरगांव के खेल मैदान में 17 से 24 दिसंबर तक आयोजित होगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए खेलप्रेमियों के अलावा अन्य भाजपा नेता तैयारी में जुट गए हैं। रविवार को खेल के संबंध में आयोजित पत्रकारवार्ता में सांसद संतोष पांडे ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव के नाम से डोंगरगांव में अखिल भारतीय फुटबाल प्रतियोगिता जन सहयोग के माध्यम से किया जा रहा है। मैदान में खेल तैयारी को लेकर अलग-अलग स्तर पर लोग जुटे हुए हैं। राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी तय कर दी गई है।

सांसद के मुताबिक फुटबाल स्पर्धा में नागेश एकादश कोंडागांव, नीमच सिटी, महाराष्ट्र एकादश अकोला, मैसूर क्लब हैदराबाद, एमईजी बंगलुरू, चक्रधरपुर झारखंड, नर्मदा स्पोर्टिंग व जबलपुर और एसटीएफ जम्मू-कश्मीर के अलावा अन्य टीमों ने स्पर्धा में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी है। इस लिहाज से तैयारी को व्यापक रूप दिया जा रहा है। पत्रकारवार्ता में जिलाध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, डोंगरगांव नगर पंचायत अध्यक्ष अंजू त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी अमर ललवानी समेत अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट