राजनांदगांव

नई पाईप लाइन बिछाने खोदी जा रही सडक़, टूट रहे पुराने कनेक्शन
11-Dec-2025 4:26 PM
नई पाईप लाइन बिछाने खोदी जा रही सडक़, टूट रहे पुराने कनेक्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 दिसंबर।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के अंबागढ़ चौकी नगर के वार्ड 4 में कब्रिस्तान के पीछे झुग्गी बस्ती इलाका में ठंड में पेयजल की समस्या खड़ी हो गई है। इस क्षेत्र के नागरिकों को पीने के पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्डवासियों ने नगर पंचायत से जल्द से जल्द समस्या के निराकरण की मांग की है।

बताया जाता है कि डब्ल्यूटीपी निर्माण के लिए यहां पर ठेकेदार ने परिसर के आहता निर्माण के लिए दीवार बना दिया है। जिससे इस क्षेत्र के निवासियों को नल से पानी लेने के लिए एक किमी घुमकर आना-जाना पड़ रहा है। परेशान नागरिक दीवार तोडऩे या अन्य वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं। नगर पंचायत के वार्ड 4 में पिछले एक सप्ताह से ठंड में लोगों को सुबह-शाम पीने के पानी के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है। वार्डवासी नगर पंचायत द्वारा बनाए जा रहे डब्लूटीपी में आहाता परिसर के लिए खड़ी की गई दीवाल को तोडऩे की मांग कर रहे हैं।

वार्ड पार्षद दिलीप कुभंकार ने बताया कि निर्माणाधीन डब्लूटीपी की सुरक्षा के लिए यहां पर आहाता बनाया जा रहा है। अभी डब्लूटीपी का काम पूर्ण नहीं हुआ है, इसलिए लोगों की सुविधा के लिए आहाता का एक हिस्सा को तोडक़र लोगों को आवागमन के लिए खुला रखा जाए। जिससे लोगों को पीने का पानी प्राप्त करने में कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। वहीं ठेकेदार समय सीमा में काम पूर्ण करने व डब्लूटीपी की सुरक्षा के लिए आहाता की निर्माण को आवश्यक बताकर दीवाल तोडऩे के लिए तैयार नहीं है। इससे वार्डवासियों व ठेकेदार के मध्य टकराहट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सीएमओ विजय पांडेय ने भी शासकीय कार्य बताकर दीवाल तोडऩे के लिए सीधे सीधे इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार स्टीमेंट के अनुरूप कार्य कर रहा है, वह कैसे बिना उच्चाधिकारियों के अनुमति के बिना निर्माण कार्य में तोडफ़ोड़ नहीं करा सकते हैं।

 अध्यक्ष ने नया कनेक्शन देने दिया निर्देश
वार्ड 4 के झुग्गी इलाके में पीने के पानी की समस्या व विवाद को देखते मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने मौके का मुआयना किया। उन्होंने वार्डवासियों से चर्चा कर आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का निराकरण किया जाएगा। नगर अध्यक्ष ने फिल्टर प्लांट के ठेकेदार व सीएमओ को निर्देश दिया कि यहां पर नया कनेक्शन के लिए नई पाईप लाईन बिछाया जाए। जिससे लोगों को नल से पानी लेने के लिए किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।


अन्य पोस्ट