राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 दिसंबर। शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस पर आदिवासी समाज द्वारा फरहद चौक में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर मधुसूदन यादव ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिह का आजादी में प्रमुख योगदान रहा है। उन्हें आज हम इसलिए याद कर रहे हैं, क्योकि उन्होंने एक समाज ही नहीं, बल्कि देश की आजादी के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और अपने आपको बलिदान कर दिए।
महापौर ने कहा कि आदिवासी समाज ने अनके महापुरूष दिए, जिन्होंने हिन्दुस्तान के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने फरहद चौक का नाम शहीद वीर नारायण सिंह चौक करने की घोषणा की। इसके अलावा समाज की मांग पर उनकी प्रतिमा लगाने तथा चौक में हाई मास्क लाईट लगाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि शहीद वीर नारायण सहित समाज व देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों को सच्ची श्रद्वांजलि देने समाजहित में कार्य कर समाज का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में देवशरण सेन, टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, बीना ध्रुव, कुलेश्वर ध्रुव, सेवक उइके, मुकेश ध्रुव, राजेश यादव, पंकज कुरंजेकर, नरेन्द्र मंडावी, लेखराम मात्रा उपस्थित थे।
कार्यक्रम में चौक का नामकरण, प्रतिमा स्थापना तथा हाई मास्क लगाने की महापौर द्वारा घोषणा करने पर समाज के लोगों ने उनका पगड़ी पहनाकर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का उज्जवल कसेर, सूर्यकांत श्रीवास, पुरंदरलाल उइके, रोम सिंह मंडलोई, डेविड कुमार भुआर्य, प्रहलाद ठाकुर, इश्वर चंद्रवंशी, बीएन धनगुन, लालदेव तारम, देवसिह अमेला, क्षितिज सोरी, राजकुमार सलामे, सुरेन्द्र मंडावी, खोरबाहरा राम साहू आदि ने पुष्पहार से स्वागत किया। इस अवसर पर समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


