राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 दिसंबर। आंध्रप्रदेश जिला नंदयाल में आयोजित आईसीएसएफ इंडिया द्वारा तीसरी ऑल इंडिया जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2025-26 बालक-बालिका का आयोजन 21 से 24 नवंबर को आंध्रप्रदेश में किया गया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से कुल 14 राज्यों की कुल 36 टीमों ने भाग लिया। जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य की भी 4 टीमें व 48 खिलाडिय़ों ने अपने खेल का जौहर दिखाया। छत्तीसगढ़ राज्य की टीम में खिलाडिय़ों का चयन राज्य के 6 जिलों से किया गया था।
उक्त आयोजन में अपनी खेल कला का कौशल दिखाते फुटबाल, खो-खो, कबड्डी व बैडमिंटन में छत्तीसगढ़ राज्य की टीमों ने भाग लिया व फुटबाल खेल में प्रथम स्थान प्राप्त किया और बैडमिंटन में भी छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह खो-खो एवं कबड्ड़ी में प्रदेश के खिलाडिय़ों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उक्त खेल में शानदार प्रदर्शन के उपरांत गृह प्रदेश लौटने पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मंगलवार को अपने निज निवास में सभी खिलाडिय़ों का ना सिर्फ सम्मान किया, बल्कि उनका मनोबल बढ़ाते शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान डॉ. रमन सिंह ने दीप सिंह, आशीष राउत, मकरध्वज पटेल को भी सराहा और कहा कि उनकी मेहनत और लगन का ही यह परिणाम है कि आज सफलता मिली है । इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरम लाल कौशिक भी उपस्थित रहे। समारोह का संचालन राजनांदगांव भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने किया।


