राजनांदगांव

मंत्री ने नवनिर्मित बॉक्सिंग रिंग सेट और आर्चरी रेंज का किया शुभारंभ
10-Dec-2025 4:41 PM
मंत्री ने नवनिर्मित बॉक्सिंग रिंग सेट और आर्चरी रेंज का किया शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 दिसंबर।
 स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री गजेन्द्र यादव ने मंगलवार को डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजनांदगांव में नवनिर्मित बॉक्सिंग रिंग सेट एवं आर्चरी रेंज का शुभारंभ किया। मंत्री यादव ने बॉक्सिंग मैच को देखा और बॉक्सिंग खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी। 

मंत्री यादव ने कहा कि जिले में खेल सुविधाओं का विस्तार होने से युवा खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढऩे का अवसर मिलेगा। नई बॉक्सिंग रिंग और आर्चरी रेंज के तैयार होने से खिलाडिय़ों को बेहतर प्रशिक्षण, सुरक्षित वातावरण और प्रतियोगी माहौल प्राप्त होगा। उन्होंने स्कूली बच्चों से अध्ययन-अध्यापन के संबंध में जानकारी ली और अच्छे से पढ़ाई करने कहा।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष जितेन्द्र साहू, भावेश बैद, संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग आरएल ठाकुर, उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालय आशुतोष चावरे, जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल, एसडीएम गौतम पाटिल, जिला परियोजना अधिकारी रश्मि सिंह, जिला मिशन समन्वयक सतीश ब्यौहरे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे, शिक्षक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट