राजनांदगांव
राजनांदगांव, 9 दिसंबर। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद जिला इकाई ने वरिष्ठ अधिवक्ता केसी जैन का सम्मान किया।
ज्ञात हो कि 25वीं राज्य उत्सव के अवसर पर केसीजी जैन को ठाकुर छेदीलाल अवार्ड से उपराष्ट्रपति पीसी राधाकृष्णन द्वारा उनका सम्मान किया गया था। इस सम्मान से अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद जिला ईकाइ भी बहुत प्रसन्न है, क्योंकि राजनांदगांव के वरिष्ठ एवं सम्मनित अधिवक्ता का सम्मान हुआ है। इसी तारतम्य मे परिषद की जिला इकाई द्वारा केसी जैन अधिवक्ता को मोमेन्टो, बुके, माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजकुमार शर्मा, विष्णु प्रसाद साव, प्रकाश सांखला, राकेश ठाकुर, भगवान झा, राकेश दुबे, गजेन्द्र बक्शी, रमेश गुप्ता, प्रिया कंाकरिया, अरूण गुप्ता, अदित्य स्वरूप गुप्ता, धमेंद्र जैन, राजेश डागा ने भी सम्मान समारोह में सहभागिता निभाई। यह जानकारी मयंक शर्मा अधिवक्ता ने दी।


